माँ-बाप का ख्याल रखना हर बहू-बेटे की जिम्मेदारी
बिहार में शराब पर पूरी तरह की रोक तथा दहेज निषेध के बाद बच्चों के द्वारा मात- पिता की सेवा करना अनिवार्य सेवा में शामिल किया गया है, अगर कोई बच्चा (जिसमे बेटा, बहू)अपने माता पिता की सेवा करने में आनाकानी करता है तो उसके ऊपर कानूनी हंटर बरसेगा और जेल की हवा खानी पड़ेगी, हालांकि बेटी का दायित्य अभी उजागर नही हुआ है !
बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद नीतीश कुमार और मंत्रिमंडल की कैबिनेट मीटिंग में नए और आवश्यक जनहित के फैसले लिए गए,
जिसमे बुजुर्ग पेंशन योजना राइट टू सर्विस एक्ट में शामिल की गई है जिसके तहत बुजुर्गों को अब यह सुविधा अनिवार्य रूप से मिलेगी और बुजुर्गों को अफसरशाही तथा रिश्वतखोरी से निजात मिलने की संभावना है।
इस के साथ ही नीतीश सरकार ने देश के शहीदों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए कुपवाड़ा और पुलवामा में हुए शहीद सैनिक आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का भी निर्णय लिया है,
बैठक में इसके अलावा गंगा नदी में भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के बराबर एक और पुल के निर्माण का निर्णय लिया है, सुपौल तथा डाडमरा में जल विद्युत सयंत्र के विस्तारीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है, इसके साथ साथ 2019-20 मे राजस्व उगाही के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।