
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को अंजाम देने हेतु युद्ध स्तर का कार्य प्रारंभ किया है, सरकार द्वारा अपनी इस कवायद को मजबूत करने के लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों को अपनी तैनाती स्थल पर उपस्थित रहने के आदेश जारी किए है।
जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी कि उत्तर प्रदेश में सबसे पहले वैक्सीन की डोज उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी उसका खुलासा खुद उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया है, जारी आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए यह आदेशित किया है कि दिनांक 16 दिसंबर से सभी स्वास्थ्यकर्मी जिसमे स्थायी, संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और मजदूर भी शामिल है, इनको अपनी तैनाती स्थल पर होना आवश्यक है, अगर इन निर्देशों को न मानकर अवकाश लिया या दिया जाता है तो उनपर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
अगर कार्यालय महानिदेशक परिवार कल्याण और चिकित्सा के आदेश पत्र पर गौर करे तो सरकार ने सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को चुना है चूंकि कोविड जैसे बेहद भयानक वायरस का पहला सामना होता है सरकार ने खतरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया है कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए सभी लोगो को दिसंबर से जनवरी के मध्य वैक्सीन की खुराकें देना शुरू की जाएंगी ।
हालांकि निदेशालय द्वारा जारी किया यह पत्र हाल में ही उजागर हुआ है लेकिन इससे।पहले ही जिला स्तर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों का ब्यौरा शासन को उपलब्ध कराया गया था जिसमें लोगों की संख्या ,उम्र, पूर्व में कोई बीमारी जैसी जानकारी को अवगत कराया गया था, सूत्रों की माने तो लगभग 20 दिसंबर से ही स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जानी शुरू की जाएगी , इसके बाद आम जनता के लोगों को चिन्हित किया जाए
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।