
भीम सेना प्रमुख ने इन दिनों दिल्ली से बाहर किये जाने के बाद दक्षिण भारत मे अपने आंदोलन की जमीन तलाशनी शुरू कर दी है, हाल में ही चंदशेखर ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक पोस्ट किया है जिसमें वह एक रैली को संबोधित करते हुए नजर आ रहे है।
जैसा कि आपको पता है भीम आर्मी प्रमुख को दिल्ली के अंदर सभा करने और लोगो को संबोधित करने पर कोर्ट ने प्रतिबन्ध लगा दिया है। इसलिए चंद्रशेखर इन दिनों साउथ में अपनी पकड़ मजबूत बना रहे है, वहां पर राहुल वेमुला की की मौत को राजनैतिक मुद्दा बनाने की कोशिश में है।
भीम आर्मी प्रमुख ने केरल में अपनी रैली को किसी व्यक्ति विशेष के निजी हित से हटकर देश के बिगड़ते माहौल को लेकर संविधान बचाने की मुहिम करार दिया है। चंदशेखर ने लोगों के हुजूम को बहुजन नाम से परिचित कराया। इस रैली में भीम आर्मी प्रमुख ने बताया कि लोग सीएए जैसे काले कानून को या तो समाप्त करके दम लेंगे या फिर दिल्ली में बैठा निजाम बदल कर ही दम लेंगे।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।