
वैसे तो हम इंटरनेट पर शेयर की गई अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल और प्राइवेट इनफार्मेशन पर नज़र रखते हैं और अकाउंट की प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी को लेकर काफी सतर्कता बरतते हैं। लेकिन कई बार हम अनजाने में ऐसी गलती कर देते हैं जो हमारे लिए उस वक़्त तो गलती नहीं होती लेकिन बाद में हमारी मुसीबत का कारण बन जाती है। ब्रिटेन की एक मशहूर साइबर सेंटर ने अपने रिसर्च में पाया है कि पूरी दुनिया में लाखों लोग अपने प्राइवेट एकाउंट्स के लिए बड़ी आसानी से हैक होने वाले पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
ब्रिटेन की नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर ने अपने रिसर्च में खुलासा किया है कि दुनिया में सबसे जल्दी हैक होने वाले एकाउंट्स का पासवर्ड 123456 रखा गया है और इस पासवर्ड का इस्तेमाल 2 करोड़ 30 लाख लोगों ने किया है।
साइबर एक्सपर्ट के अनुसार हैकर्स की लिस्ट में पासवर्ड 123456 दुनिया में सब ज्यादा सर्च किया जाने वाला पासवर्ड है। इस लिस्ट में टॉप 5 खराब पासवर्ड में ‘qwerty’, 'password' और ‘1111111’ मौजूद हैं। पासवर्ड में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे आम नाम ‘Ashley’ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ‘Michael’, ‘Daniel’, ‘Jessica’ और ‘Charlie’ पाए गए। वहीं ILOVEYOU भी सबसे ज्यादी हैक होने वाले पासवर्ड में टॉप पर हैं।
रैंक 2019
नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर ने साल 2019 में दुनियाभर के सबसे खराब पासवर्ड की एक लिस्ट भी जारी की है , जिसमें उन पासवर्ड को रखा गया है, जो आसानी से हैक किए गए जा सकते हैं।
साइबर एक्सपर्ट की माने तो मजबूत पासवर्ड (स्ट्रांग पासवर्ड) हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाते हैं। इसलिए एक्सपर्ट भी स्ट्रांग पासवर्ड रखने की सलाह देते हैं ताकि हैकर्स कुछ मामूली प्रयासों से हमारे सोशल प्रोफाइल या हमारी पर्सनल इनफार्मेशन को ना चुरा सकें। साइबर एक्सपर्ट की राय माने तो पासवर्ड बनाते समय हमारे दिमाग का एक्टिव होना जरुरी है और हमें हमेशा पासवर्ड में स्पेशल लेटर्स शामिल करना चाहिए। लॉजिक के साथ कुछ ऐसे वार्डस का इस्तेमाल करना चाहिए जो हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा हो। जिससे वो पासवर्ड हमारे दिमाग में फिट हो जाये।
बीते 6 सालों से लगातार खराब पासवर्ड्स की लिस्ट में '123456' और 'password' मौजूद है। 2018 में ‘111111’ पासवर्ड ने नई एंट्री की थी, जो बीते सालों की लिस्ट में शुमार नहीं था। वहीं साल 2019 में 1234567 अबसे ख़राब पासवर्ड माना गया है।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।