IPL Dream 11 2020 में आज का मुकाबला लीग की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच होगा।
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 सितंबर को खेला था जिसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था वही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह पहला मैच होगा।
मुंबई इंडियंस का इतिहास कुछ ऐसा ही रहा है कि वह शुरुआती कुछ मैचों में हार का सामना करने के बावजूद खिताब जीत जाती है वहीं केकेआर के लिए जब से गौतम गंभीर ने खेलना छोड़ा था उसी के बाद से टीम का संतुलन कुछ सही नहीं बैठ पा रहा है दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन इस बार IPL 2020 में KKR को हल्के में लेना बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है।
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाजों और घातक गेंदबाजी की कोई कमी नहीं है। लेकिन मुंबई इंडियंस का लोअर आर्डर कोलकाता नाइट राइडर्स से ज्यादा मजबूत है।
इस हिसाब से मुंबई इंडियंस का पलड़ा थोड़ा भारी जरूर नजर आता है लेकिन KKR के पास एक से एक बढ़िया खिलाड़ी मौजूद हैं और तो और शानदार फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसैल ने पिछले सीजन में एक बेहतरीन खेल का मुजायरा पेश किया था।
अगर बात करी जाए सलामी बल्लेबाजों की तो मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा जैसा अनुभवी बल्लेबाज है मगर यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि क्रिस लिन के मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद केकेआर के लिए कौन सलामी बल्लेबाज़ी करता है वैसे देखा जाए तो टॉम बैंटन जो कि अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं वह एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर साबित हो सकते हैं।
कोलकाता नाईटराइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, सुनील नारेन, नितीश राणा, इयोन मोर्गेन, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, शिवम मावी और प्रसिद्द कृष्णा।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टार नाइल/जेम्स पैटिंसन, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या।
KKR के खिलाडी मैदान पर उतर चुके है।
IPL 2020 Dream 11 प्लेइंग इलेवन:
KKR की प्लेइंग इलेवन: सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (w / c), पैट कमिंस, निखिल नाइक, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, शिवम मावी।
MI की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिए है।
सूर्यकुमार यादव ने मारा एक और चौका।
सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर मारा चौका।
सूर्यकुमार यादव आये बैटिंग करने।
शिवम मावी ने किया क्विंटन डी कॉक को आउट।
क्विंटन डी कॉक 3 बॉल पर 1 बनाकर आउट।
रोहित शर्मा ने ओवर की लास्ट बॉल पर मारा छक्का।
पहली 3 गेंदों पर आये केवल 3 रन।
संदीप वरियर KKR की ओर से पहला ओवर करते हुए।
कप्तान रोहित शर्मा और डि कॉक मैदान पर उतर चुके है।
IPL LIVE SCORE के लिए बने रहिये उदय बुलेटिन के साथ।