आज आईपीएल के 40वें मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को आज का मैच जितना जरूरी है। राजस्थान ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में छठा स्थान प्राप्त किया था वहीं हैदराबाद की टीम पिछले मुक़ाबला हरने के बाद सातवें स्थान पर है। राजस्थान की टीम ने एक मैच ज्यादा खेला है वहीं आज का मैच जीतकर हैदराबाद के पास मौका होगा राजस्थान के बराबर पॉइंट्स हासिल करने का।
इस सीजन में ये दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी इससे पहले खेले गए मुक़ाबले में राजस्थान ने हैदराबाद पर एक रोमांचक जीत दर्ज की थी। राहुल तेवतिया और रियान पराग की करिश्माई पारी के बदौलत राजस्थान ने 5 विकेट से हैदराबाद को हराया था।
rr vs srh match prediction, rr vs srh match prediction today, rr vs srh match live, rr vs srh match scorecard, rr vs srh match results
हेड टु हेड मुक़ाबले की बात की जाये तो दोनों टीमों ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 12 मैच खेले है जिसमे से दोनों टीमों ने 6 -6 मैच जीते है लेकिन जब इसी सीजन में ये दोनों टीमें भिड़ी थी तब राजस्थान की टीम ने बाज़ी मार ली थी। आज हैदराबाद के बल्लेबाज़ों से उम्मीद होगी की वह अच्छा प्रदर्शन करे अभी तक हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने सामान्य प्रदर्शन किया है।
कहां खेला जाएगा आज का मैच?: IPL Dream11 2020 का 40 वां मैच आज 22 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।
टॉस और मैच शुरू होने का समय: टॉस भारतीय समय अनुसार शाम के 7 बजे होगा और मैच 7:30 बजे शुरू हो जायेगा।
कहाँ देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?: RR vs SRH के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। IPL 2020 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल (हिंदी और इंग्लिश) पर हो रहा है। इसके साथ ही उदय बुलेटिन पर भी आपको मैच की लाइव कमेंट्री मिलेगी।
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर(विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, राहुल तेवतिया, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जेसन होल्डर, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन, राशिद खान ।
बेन स्टोक्स और सेमसन बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान में उतरे। स्विंग गेंदबाज़ संदीप शर्मा पहला ओवर डालते हुए।
संदीप शर्मा की सधी हुयी गेंदबाज़ी। राजस्थान के बल्लेबाज़ों को हाथ खोलना का कोई मौका नहीं दिया। पहले ओवर में आये 3 रन।
केन विल्यम्सन की जगह टीम में शामिल हुए होल्डर से दूसरा ओवर किया। ओवर की आखरी गेंद पर उथप्पा ने कवर की दिशा में शनादर चौका लगाया।
अपना दूसरा और पारी का तीसरा ओवर करने आये संदीप की तीसरी गेंद पर उथप्पा ने पुल शॉट खेलकर छक्का लगाया। उथप्पा ने ओवर की आखरी गेंद पर भी शानदार चौका लगाया।
रोबिन उथप्पा जोकी अच्छी बल्कलेबाज़ी कर रहे थे। होल्डर ने उनको रन आउट करके हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई।
कुछ अचे शॉट लगाने के बाद सेमसन होल्डर की गेंद को हटके मारने के प्रयास में बोल्ड हो गए उन्होंने 36 रनों की पारी खेली। राजस्थान का स्कोर 12 ओवर के बाद 86/2
राजस्थान ने 4 गेंदों के अंदर 2 विकेट खोये। पहले सेमसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए थे अगला ओवर लेकर आये रशीद खान ने अपनी पहली गेंद पर स्टोक्स को फसाया और बोल्ड कर दिया।स्टोक्स ने 32 गेंदों में 30 रन बनाये। राजस्थान के लिए दो नए बल्लेबाज़ बटलर और स्मिथ खेल रहे है।
रशीद खान ने हमेसा की तरह कसी हुयी गेंदबाज़ी की और एक बड़ा विकेट भी निकला। उन्होंने क्रीज पर जम चुके बेन स्टोक्स को बोल्ड करके राजस्थान को तीसरी सफलता दिलाई उन्होंने अपने 4 ओवर में 20 रन दिए और एक विकेट लिया। राजस्थान का स्कोर 15 ओवर के बाद 105/3
Rashid Khan strikes as Stokes is bowled for 30.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
Live - https://t.co/DogIhHaFa8 #Dream11IPL pic.twitter.com/J7JRr3Auzo
16वा ओवर करने आये विजय शंकर की पहली गेंद पर स्मिथ ने चौका लगाया लेकिन शंकर ने शानदार वापसी की और स्ट्राइक पर आये बटलर को शहबाज़ नदीम के हाथो कैच आउट करवाया। बटलर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
संदीप शर्मा अपने स्पेल के आखरी ओवर में दिए मात्र 5 रन दिए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 31 रन दिए।
अच्छी शुरुआत के बावजूद राजस्थान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई राजस्थान की तरफ से संजू सेमसन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से होल्डर ने 3 विकेट लिए।
Innings Break!@rajasthanroyals post a total of 154/6 on the board.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
Will #SRH chase this down?
Live - https://t.co/DogIhHaFa8 #Dream11IPL pic.twitter.com/LILnTrg8vy
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वार्नर बेयर्सटो की जोड़ी, हैदराबाद की टीम को एक अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी। तेज गेंदबाज़ जोफ्रे आर्चर पहला ओवर कर रहे है।
पहले ओवर में ही जोफ्रे आर्चर ने राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को सेकंड स्लिप में आउट किया। बेन स्टोक्स ने डाइव मार के जबरदस्त कैच पकड़ा। वार्नर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके है।
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बेयर्सटो ने कवर ड्राइव पर चौका लगाया। ओवर की चौथी गेंद पर फिर बेयर्सटो ने छक्का लगाया। ओवर से 11 रन आये।
जोफ्रे आर्चर ने राजस्थान का एक और विकेट लिया। बेयर्सटो जोकि अच्छे शॉट लगा रहे था उनको बोल्ड कर दिया। 149 किमी. प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंद डाली थी।
Jofra with another BIG wicket.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
Bairstow is bowled for 10.
Live - https://t.co/DogIhHaFa8 #Dream11IPL pic.twitter.com/RxanDj2zyo
विकेट गिराने का कोई असर मनीष पांडेय की बल्लेबाज़ी पर नहीं पड़ रहा है। उन्होंने आते ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिए थे और युवा गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी को टारगेट करते हुए उनकी गेंदों पर खूब रन बटोरे। मनीष पांडेय 19 गेंदों में 39 बनाकर खेल रहे है। हैदराबाद ने पॉवरप्ले में 58 रन बनाये 2 विकेट के नुकसान पर।
At the end of the powerplay, #SRH are 58/2.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
Live - https://t.co/DogIhHaFa8 #Dream11IPL pic.twitter.com/d3HgIeonZd
मनीष पांडेय की धाकड़ बल्लेबाज़ी, आते ही राजस्थान की गेंदबाज़ो पर अटैक किया और विकेट गिरने का सारा प्रेशर निकल दिया। पांडेय जी ने 28 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। हैदराबाद का स्कोर 15 ओवर के बाद 118 /2
मनीष पांडेय और विजय शंकर की 140 रनों की साझेदारी ने मैच को एक तरफ़ा कर दिए और हैदराबाद की टीम ने आसानी मैच जीत लिया। पांडेय जी 47 गेंदों में 83 रन बनाये जिसमे 8 छक्के और 4 चौके जड़े उनका साथ बखूबी निभाया आलराउंडर विजय शंकर ने उन्होंने ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
Half-centuries from @vijayshankar260 (52*) & @im_manishpandey (83*) guide @SunRisers to an 8-wicket win over #RR#Dream11IPL pic.twitter.com/2hQSA2ZM2W
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।