रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान) देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स: स्टीवन स्मिथ (कप्तान) ,जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम कुरेन, श्रेयस गोपाल, जोफले आर्चर, जयदेव उनादकट, महिपाल लोमरोर।
बैंगलोर और राजस्थान ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 20 मैच खेले है जिसमे से राजस्थान ने 10 मुक़ाबले जीते है और वहीँ RCB ने 8 मुक़ाबले जीते है और 2 मुक़ाबले बारिश के कारण रद्द हो गए थे। अगर आकंड़ो की माने तो आज राजस्थान का पलड़ा बैंगलोर के ऊपर थोड़ा भारी नज़र आता है लेकिन बैंगलोर की टीम भी इसबार अच्छी तैयारी करके आयी है और वह RR को इतनी आसानी से जीतने नहीं देंगे
कहां खेला जाएगा आज का मैच?: IPL Dream11 2020 का 15वां मैच आज 03 अक्टूबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा।
कहाँ देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?: RCB vs RR के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। IPL 2020 का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल (हिंदी और इंग्लिश) पर हो रहा है। इसके साथ ही udaybulletin.com पर भी आपको मैच की लाइव कमेंट्री मिलेगी।
आज से आईपीएल में डबल हेडर मुक़ाबले का सिलसिला शुरू हो रहा है यानी आज से लेकर प्लेऑफ तक हर शनिवार और रविवार को एक ही दिन में 2 मुक़ाबले खेले जायँगे। आज के पहले मैच में आमने सामने होंगे राजस्थान के रजवाड़े और विराट के रॉयल चैलेंजर्स। वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मुक़ाबला हार कर इस मैच में सिरकत कर रही है तो वहीं विराट की सेना ने मुंबई इंडियंस जैसे खतरनाक टीम को सुपर ओवर में हरा कर इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
राजस्थान के लिए एक खुशखबरी जरूर है उनके हरफनमौला आलराउंडर बेन स्टोक्स रविवार को दुबई पहुँच जायेंगे और उन्हें कुछ दिनों तक क्वारंटीन में ही रहना होगा।
देखना होगा स्मिथ का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला टीम के लिए कितना सही साबित होता है। राजस्थान के ओपनर्स मैदान पर उतर चुके है कप्तान स्मिथ और बटलर से राजस्थान की टीम को एक तेज़ शुरुआत की उम्मीद होगी।
पहले 10 ओवर में राजस्थान ने बनाये है 70 रन और 3 विकेट खोकर। RCB ने की कमाल की गेंदबाज़ी पहला उदाना और सैनी ने स्मिथ और बटलर का सस्ते में आउट किया उसके बाद चहल ने अपनी ही गेंद बाज़ी पर एक शानदार कैच पकड़ कर संजू सेमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Alright weâre reading your comments.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 3, 2020
How many do you think we will be chasing today? #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvRR pic.twitter.com/8SOjURrjYP
चहल की घातक गेंदबाज़ी उन्होंने अपना दूसरा विकेट लिए। रोबिन ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का मारने गए लेकिन सही तरीके से बॉल को हिट नहीं कर पाए और उदाना के हाथो कैच आउट हो गए।
आज राजस्थान के लिए ऊपर के 3 बल्लेबाज़ों में से कोई भी नहीं चला और इसी का नतीजा है की अभी तक राजस्थान का स्कोर 90 रनो के पार भी नहीं हुआ अब देखना यह होगा की राजस्थान यहाँ से और कितने रन बना पाती है। राजस्थान के लिए 2 युवा बल्लेबाज़ खेल रहे है रियान पराग और महिपाल लोमरोर।
चहल ने ओवर की शुरुआत अच्छे तरीके से की लेकिन युवा बल्लेबाज़ महिपाल लोमरोर ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से एक शानदार छक्का लगा कर ओवर को बड़ा कर दिया। लोमरोर 33 गेंद में 37 बनाकर खेल रहे है।
उदाना ने लिया अपना दूसरा विकेट इससे पहले कप्तान स्मिथ को कर चुके है आउट। रियान पराग रनों रफ़्तार बढ़ने की कोशिश कर रहे था और उन्होंने उड़ने के ओवर की पांचवी गेंद को मैदान के बहार मारने के प्रयास में मिड विकेट पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों में 16 रन बनाये।
Match 15. 15.5: WICKET! R Parag (16) is out, c Aaron Finch b Isuru Udana, 105/5 https://t.co/fXMZ6vqDwN #RCBvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
राजस्थान के युवा बल्लेबाज़ लोमरोर ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए बनाये 39 गेंदों में 47 रन जिसमे 1 चौका और 3 छक्के लगाए।
नवदीप सैनी के ओवर में आये 13 रन। राहुल तेवतिया ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया और याद दिलाई KXIP के खिलाफ खेली अपनी पारी की। उसके बाद नवदीप ने शानदार वापसी करते अगले 4 गेंदों पर आये केवल 3 रन लकिन आखरी बॉल पर आर्चर के बल्ले से आया एक चौका। 18 ओवर की सम्पति के बाद राजस्थान का स्कोर 129/6
नवदीप सैनी पारी का आखरी ओवर फेकने आये और उनके ओवर की दूसरी गेंद पर तेवतिया स्कूप शॉट लगाना चाहते था लेकिन सैनी एक हाथ से गेंद छूट गयी और सीधे तेवतिया के सीने पर लगी और वह तुरंत वही पर गिर गए थे लेकिन अब फिरसे त्यार हो गए है बल्लेबाज़ी करने के लिए।
तेवतिया ने राजस्थान की पारी को 154 रनो के पार पहुंचाया उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 12 गेंदों में बनाये 24 रन जिसमे 3 बड़े छक्के शामिल है। राजस्थान ने बनाये अपने 20 ओवरों में 154 रन बनाये।
A fighting finish by that man, Tewatia again! ðª
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 3, 2020
We believe in our bowlers. Come on!!! ð¥#RCBvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/69UI6nOzeF
फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने RCB की पारी की शुरुआत की बैंगलोर की टीम इनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद करेगी। राजस्थान की तरफ से आईपीएल के सबसे तेज़ गेंदबाज़ आर्चर पहला ओवर करने आये है।
बैंगलोर ने अपने पहले 2 ओवरों में 10 रन प्रति ओवर की औसद से 2 ओवरों में बना लिए है 20 रन।
फिंच 7 गेंदों में 8 रन बनाकर हुए आउट। श्रेयस गोपाल की गेंद को बैट की जगह पैड से खेल गए और विकेट के बिलकुल सामने पाए गए। राजस्थान ने लिया एक बढ़िया DRS। कप्तान कोहली उतरे मैदान पर।
RCB की टीम की सधी हुई शुरुआत देवदत्त। पडिक्कल और विराट कोहली शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए।
RCB ने 6 ओवरों में बनाये 50 रन एक विकेट के खोकर, पडिकल से ताबड़तोड़ 20 गेंदों 36 रन बना कर जमे हुए है।
कोहली आज जबरदस्त फॉर्म में लग रहे है उनके बल्ले से बॉल गोली की तरह निकलती हुई टॉम कर्रन के ओवर की लास्ट बॉल पर आगे निकल कर कवर के क्षेत्र में लगाया एक शानदार चौका। RCB का स्कोर 9 ओवरों के बाद 71 एक विकेट खोकर।
FIFTY!@devdpd07 brings up his half-century off 34 deliveries. Becomes the first player to get to three half-centuries in #Dream11IPL 2020.#RCBvRR pic.twitter.com/ma23JPJGVn
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
37th IPL half-century for @imVkohli ðªðª#Dream11IPL #RCBvRR pic.twitter.com/vjLppfFmXI
युवा पडिक्कल ने 45 गेंदों में बनाये जबरदस्त 63 रन और RCB को जीत की दहलीज पर ला दिया है बैंगलोर को यहाँ से 24 गेंदों में 31 रन चाहिए।
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतक की बदौलत RCB ने एक आसान जीत दर्ज की। बैंगलोर की ये तीसरी जीत है।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।