आज आईपीएल की रणभूमि में अब तक की दो सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालीं टीम आमने-सामने होंगी। हम बात कर रहे है विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की और श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की। इन दोनों टीमों का अभी तक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है बैंगलोर और दिल्ली की टीमों ने अब तक खेले गए 4 मुक़ाबलों में से सिर्फ एक ही मैच हारा है। तो आज का मैच जो टीम जीतेगी वह पॉइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा जीत के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी।
दोनों टीमें अपना पिछला मुक़ाबला जीतकर इस मैच में सिरकत करेंगी। अगर बात की जाये दिल्ली की तो शारजाह के मैदान पर उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स को 18 रनों से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की थी। वहीं बैंगलोर ने राजस्थान को शनिवार को खेले गए मुक़ाबले में 8 विकेट की करारी शिकस्त दी थी।
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली जो कि पिछले तीन मैचों से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 53 गेंदों 72 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। दिल्ली के कप्तान अय्यर ने भी इस सीजन लगभग हर मैच में दिल्ली के लिए बल्ले से योगदान दिया है। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में 88 रनों की ताबतोड़ पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया।
आईपीएल में अभी तक इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 24 मैच खेले है, जिसमे से RCB की टीम ने अभी तक 15 मुक़ाबले जीते है और दिल्ली के आंकड़े RCB के खिलाफ निराशाजनक रहे हैं। उन्हें अभी तक सिर्फ 8 ही मुक़ाबलों में सफलता मिली है जिसमे से दो मैच तो पिछले आईपीएल के सीजन में दिल्ली ने जीते थे। अगर आंकड़ों की बात की जाए तो यही एक बात दिल्ली के पक्ष में जाती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, एरोन फिंच एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज , शिवम मावी,वाशिंगटन सुंदर , इसरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोइन अली।
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर),पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल, एनिरच नोर्त्जे, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कगीसो रबाडा।
उडाना के पहले ओवर में पृथ्वी शॉ ने लगाए 3 चौके। पृथ्वी शॉ इस साल काफी खतरनाक फॉर्म में चल रहे है। और उन्होंने इस मैच में भी शानदार शुरुआत की है। उडाना के पहले ओवर में 14 रन आये।
पहले पावरप्ले में पृथ्वी शॉ की जबरदस्त बैटिंग 22 गेंद में 42 रन बनाकर अभी तक क्रीज़ पर जमे हुए है। दिल्ली का स्कोर 6 ओवरों के बाद 63/0
पृथ्वी शॉ की शानदार पारी का हुआ अंत। उन्होंने 23 गेंदों 42 रन बनाये जिसमे 5 चौके और 2 छक्के शामिल था। आज का मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने उनका विकेट लिया। दिल्ली का स्कोर 8 ओवर के बाद 75/1
Wicket! Short ball down leg, and it gets the wicket.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
Prithvi Shaw departs after his quick-fire innings of 42. Siraj picks up his first wicket of #Dream11IPL 2020.
Live - https://t.co/PQy3NUXSzq #RCBvDC pic.twitter.com/OvCzUDDgeZ
उडाना के ओवर की चौथी गेंद को शिखर जोकी थोड़ा धीमे खेल रहे थे उन्होंने उदा कर शॉट खेला जो की लॉन्ग ऑन की तरफ गया और मोइन अली ने भाग कर बढ़िया कैच पकड़ लिया। दिल्ली का स्कोर 10 ओवर के बाद 85/2
अपना पहला ओवर कर रहे मोइन अली ने कप्तान श्रेयस अय्यर को अपने जाल में फसाया। अली के ओवर की तीसरी गेंद पर अय्यर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन बाउंड्री पर देवदत्त पडीक्कल ने एक शानदार साथ पकड़ कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। दिल्ली का स्कोर 12 ओवर के बाद 94 /3
अली को स्टोइनिस ने आड़े हाथो लिया और उनके ओवर एक चौका और एक लम्बा चक्का लगाया। ओवर की तीसरी गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से लगाया छक्का। दिल्ली का स्कोर 14 ओवर के बाद 117 /3
नवदीप सैनी के ओवर में स्टोइनिस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सैनी के ओवर में जड़े दो चौके और 1 छक्का लेकिन नवदीप ने अपने लिए वापसी का मौका बना लिया था ओवर की आखरी गेंद पर स्टोइनिस ने लॉन्ग ऑन की तरफ से उड़ता हुआ शॉट खेला लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए और चहल ने एक आसान कैच छोड़ दिया। दिल्ली का स्कोर 15 ओवर के बाद 134/3
Going strong and how ðª
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
50-run partnership comes up between @MStoinis & @RishabhPant17.#Dream11IPL #RCBvDC pic.twitter.com/kUpSxjMEbm
सैनी ने अपने तीसरे ओवर में दिए 18 रन ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोइनिस ने डीप मिड विकेट के क्षेत्र में शॉट लगाया और चौका पाया उसके बाद स्ट्राइक पर आये पंत ने भी बॉलर के सर के ऊपर से एक तगड़ा छक्का लगाया अगली गेंद पर फिर रिषभ पंत ने चौका लगाया। दिल्ली का स्कोर 17 ओवर के बाद 161/3
सिराज ने अपने ओवर की शुरुआत नो बॉल से की थी और उसपे उन्होंने छक्का भी खाया था लेकिन फिर ओवर की दूसरी गेंद पर पंत को बोल्ड कर दिया। पंत ने 25 गेंदों में 37 रनो की पारी खेली जिसमे 3 चौके और दो छक्के शामिल थे। दिल्ली का स्कोर 19 ओवर के बाद 184/4
FIFTY for Stoinis and done with invention. #Dream11IPL pic.twitter.com/4LqUBejxpL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
दिल्ली की शानदार वापसी रिषभ पंत और स्टोइनिस ने दिल्ली की पारी संभाला और एक शानदार स्कोर की तरफ पहुंचाया। स्टोइनिस ने 26 गेंदों पर 53 रन बनाये।
बंगलोरे के ओपनर्स मैदान पर उतर चुके है, कप्तान कोहली को फिंच और देवदत्त पडीक्कल से एक तेज़ शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी। दिल्ली के लिए पहला ओवर डाल रहे है कगीसो रबाडा।
रबाडा का पहला ओवर रोमांच से भरा हुआ रहा फिंच दो बार आउट होते होते बचे। उनका दूसरी बॉल पे रबाडा ने खुद एक आसान कैच छोड़ दिया। बैंगलोर का स्कोर 1 ओवर के बाद 5 /0
अश्विन ने अपने पहले ओवर में अच्छे फॉर्म में चल रहे पडीक्कल को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।
अक्षर पटेल ने अपने ओवर की 6वी गेंद पर एरोन फिंच को आउट कर दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई। फिंच आज शुरुआत से गेंद को सही तरीके से टाइम नहीं कर पा रहे था उनका दो कैच भी छूट चुके था लेकिन इस बार अक्षर की गेंद घूमी और फिंच के बल्ले का किनारा ले कर सीधे पंत के दस्तानो में।
पॉवरप्ले के आखरी ओवर में डीविलियर्स भी विराट कोहली का साथ छोड़ कर चले गए है अब रकब के लिया यहाँ से मैच जीतना मुश्किल होता जा रहा है। इससे पहले ओपनर्स फिंच और पडीक्कल सस्ते में आउट हो कर पवेलियन जा चुके है। RCB का स्कोर 7 ओवर के बाद 49 /3
Watch for Punter's reaction at the end #Dream11IPL #RCBvDC #YehHaiNayiDilli #IPL2020 @RCBTweets pic.twitter.com/WDjaSvffQD
— Talking Cricket (@TwoFriendsTalk2) October 5, 2020
दिल्ली की टीम लगातार दबाव बना रही थी और रनों की रफ़्तार को बढ़ने की कोशिश में मोइन अली ने अक्षर पटेल की गेंद पर आगे बढ़ कर मारने गए लेकिन इतनी ताकत से मार नहीं पाए और हेटमेयर के हाथो कैच आउट हो गए।
आज RCB के समर्थको को कप्तान कोहली से एक कप्तानी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 39 गेंदों पर 43 रन बनाये। रबाडा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन बैट का किनारा लग कर गेंद सीधे विकेट के पीछे खड़े रिषभ पंत के हाथो में चली गयी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 गेंदों में 81 रन की जरूरत और उनके 6 खिलाडी आउट हो चुके है।
Rabada with the big wicket of the #RCB Captain.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
Live - https://t.co/PQy3NUXSzq #Dream11IPL #RCBvDC pic.twitter.com/fzQBy3AX8E
उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में लिए चार महत्वपूर्ण विकेट और दिल्ली को लगभग मैच जीता दिया है उन्होंने मैच का सबसे बड़ा विकेट कप्तान कोहली का लिया। रबाडा ने अपने चार ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए।
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 59 रनों से हराया दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाये जिसमे स्टोइनिस ने 53 रनों की पारी खेली। उसके बाद रबाडा ने बैंगलोर के चार खिलाड़ियों को आउट किया।
A big big win for @DelhiCapitals as they beat #RCB by 59 runs.#Dream11IPL pic.twitter.com/Zv6Ep4ELQN
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।