IPL2020 आज भिड़ेंगे राजस्थान के रॉयल्स से किंग्स इलेवन पंजाब के पंजाबी मुंडे। जहाँ राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके अपने आईपीएल सीजन की शुरुआत की थी तो वहीं पंजाब ने पहला मैच एक रन से हारने के बाद शानदार वापसी कर RCB को 97 रनों से हराया था। जिसमे पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने धुआंधार शतक जड़ा था।
अगर बात की जाए KXIP की गेंदबाजी की तो टीम के गेंदबाजों ने RCB के बल्लेबाज़ों को रन बनाने का एक भी मौका भी दिया था। आरसीबी के खिलाफ पंजाब के बॉलर्स का प्रदर्शन इतना बेहतरीन था कि उन्होंने RCB को 109 रन पर आल आउट कर दिया था लेकिन राजस्थान की बैटिंग लाइन बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में है। जिसमे संजू सैमसन ने तो पहले मैच में धागा खोल दिया था और चेन्नई के स्पिनर्स की जम कर तुड़ाई की थी और उन्होंने 70 से अधिक रनों की पारी खेली थी जिसमे उनके बल्ले से निकले 9 छक्के भी निकले थे।
अगर बात की जाए Head to Head मुकाबले की तो यहाँ बहुत ज्यादा फर्क नजर नहीं आता है लेकिन Head to Head मुकाबलों में राजस्थान बाज़ी मार के जाती है दोनों टीमें अबतक 19 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है और जिसमें से 10 बार राजस्थान ने बाजी मारी है और पंजाब ने 9 मैच जीते है। इस बार पंजाब यह हिसाब जरूर बराबर करना चाहेगी।
राजस्थान रॉयल्स का प्लेइंग XI: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।
KXIP का प्लेइंग XI: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लैन मैक्सवेल, करुण नायर, सरफराज खान, जिमी निशम, मुरगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल.
Send in a â¤ï¸ if you canât wait for tonightâs cracking encounter!#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #RRvKXIP pic.twitter.com/7eRiJm3dJM
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 27, 2020
आज के मुकाबले के लिए शारजाह का ऐतिहासिक मैदान तैयार है। KXIP और राजस्थान कि टीमें आज अपना सबसे बड़ा गेम खेलेगी।
Good luck to the @rajasthanroyals today in game 2 ! Only 48 hours left till Iâm allowed out of my hotel room and quarantine to join you all !!!! ð© pic.twitter.com/vaVrv3KJ7f
— Shane Warne (@ShaneWarne) September 27, 2020
राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर शेन वॉर्न अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं वह क्वारंटीन में हैं। लेकिन वॉर्न राजस्थान के लिए शुभकामना संदेश भेजा है।
RR के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया हैं। राजस्थान रॉयल्स में इंग्लैंड के दमदार बल्लेबाज जॉस बटलर की एंट्री हुई है। और डेविड मिलर और यशस्वी जायसवाल को आराम दिया गया है। अंकित राजपूत को भी टीम में जगह मिली है।
किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले मैच में RCB को हराने वाली टीम ही इस मैच में भी उतरी हैं।
ðð®ððð¥ðð« ð¤ð¡ðð¥ ð«ðð¡ð ð¡ðð¢ ð¤ð²ð? ð¤ð¤¨#RRvKXIP | #HallaBol | #RoyalsFamily | #Dream11IPL pic.twitter.com/71UONmTnE6
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 27, 2020
KXIP की पारी की शुरुआत हो चुकी है। मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल ओपनिंग के लिए आये हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जयदेव उनादकट ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।
उनादकट ने अपने पहले ओवर में बेहद सधी हुई गेंदबाजी की। उनादकट ने सभी बॉल गुड लेंथ पर डाली, इसलिए KXIP के ओपनर बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल पाए। पहले ओवर में पंजाब ने सिर्फ 3 रन बना पाए।
पारी के दूसरे ओवर में मयंक ने पहला छक्का मारा। अंकित की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने लॉन्ग ऑफ पर खूबसूरत छक्का जड़ दिया है। KXIP आज भी पिछले मैच कि तरह आक्रामक मोड में दिख रही है।
पहला ओवर अच्छा डालने के उनादकट इस बार थोड़ा भटक गए और मयंक ने इसका फायदा उठाया। मयंक अग्रवाल ने पहली गेंद पर ही चौका जड़ा दिया। एऔर उसके बाद एक छक्का। इस ओवर में उनादकट ने 17 रन दिए। 3 ओवर के बाद KXIP का स्कोर- 28/0
आर्चर इस मैच में महंगे साबित हो रहे हैं पहले ओवर से ही उनकी शुरुआत ख़राब रही। कप्तान राहुल ने लगातार 3 चौके जड़कर आर्चर कि हालत ख़राब कर दी। आर्चर ने इस ओवर में 13 रन दिए। 4 ओवर के बाद KXIP का स्कोर- 41/0
KXIP के ओपनर धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 5वें ओवर में ही किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 रन पूरे कर लिए हैं।
राजस्थान रॉयल के बॉलर महंगे साबित हो रहे हैं। अंकित राजपूत के ओवर की आखिरी गेंद नो बॉल साबित हुई। इस पर पंजाब को फ्री हिट मिली और कप्तान राहुल ने उस बाल पर अच्छा शॉट खेलकर चौका जड़ दिया। इस ओवर से 17 रन आए है 5 ओवर के बाद KXIP का स्कोर स्कोर- 58/0
आर्चर ने अपने दूसरे ओवर में दमदार वापसी करके पंजाब के रनों पर लगाम लगा दी। इस ओवर में पंजाब के दोनों बल्लेबाज सिर्फ 2 रन ही बना पाए। 6 ओवर के बाद KXIP का स्कोर- 60/0
श्रेयस गोपाल की गेंद पर मयंक ने लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट खेला, इस शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही और गेंद बॉउंड्री पर रियान पराग ने बेहतरीन कोशिश करके कैच लगभग ले ही लिया था लेकिन वो बॉउंड्री के पार चले गए और इस तरह मयंक को जीवनदान मिल गया। 7 ओवर के बाद KXIP का स्कोर- 67/0
मयंक अग्रवाल आज अपना तूफानी अंदाज दिखा रहे हैं। मयंक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पंजाब का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 100 रन।
FIFTY with a MAXIMUM.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
That's a splendid half-century by @mayankcricket off 26 deliveries. His second in #Dream11IPL 2020.#RRvKXIP pic.twitter.com/vq6qJ7m6zz
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने दिलाये एक शानदार शुरुवात KXIP एक विशाल स्कोर की तरफ अग्रसर।
एक शानदार फॉर्म से गुजर रहे है केएल राहुल। और उनका बखूबी साथ दे रहे है मयंक अग्रवाल दोनों ने KXIP के लिए शतकीय साझेदारी की। राहुल ने 35 गेंद में बनाये 50 रन।
KL Rahul joins the party. Brings up his FIFTY off 35 deliveries.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
Live - https://t.co/T6B9MF7F54 #Dream11IPL #RRvKXIP pic.twitter.com/2mXn3dgGLq
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने KXIP को दिलाई एक अदभुत शुरुवात। दोनों ने किसी भी गेंदबाज़ को सम्मान नहीं दिया छोटे मैदान का खूब फ़ायदा उठया मत्रा 13 ओवर में ही पुरे किये 150 रन।
मयंक 95 रन पर खेल रहे और अपने शतक के ओर बढ़ते हुआ। राजस्थान को यहाँ से जल्दी ही विकेट लेना होगा नहीं तो उनके लिए इस मैच में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा।
Match 9. 13.4: J Archer to KL Rahul, 4 runs, 156/0 https://t.co/Cx1fa4W08O #RRvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
अगर क्रिकेट में टाइमिंग को इतना महत्व को दिए जाता है यह आपको जानना है तो मयंक अग्रवाल की यह पारी देख लीजिये। 45 गेंद में पूरा किया अपना शतक। KXIP का स्कोर 16 ओवर की समाप्ति के बाद 178 बिना किसी नुक्सान के।
ð¯
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
Maiden CENTURY in the IPL for @mayankcricket. What an innings this has been by the #KXIP opener.#Dream11IPL pic.twitter.com/vHzCtt5UHu
राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी सफलता मिल गई है। इस बार पंजाब के कप्तान केएल राहुल आउट हो गए हैं। राहुल 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Rajasthan Royals और Kings Eleven Punjab के बीच खेले गए आज के मैच में KXIP की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की शतकीय पारी की बदौलत टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा है। राजस्थान के लिए ये स्कोर चेस करना आसान नहीं होगा।
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
That was an absolute carnage here in Sharjah as the @lionsdenkxip post a mammoth total of 223/2 on the board.#Dream11IPL #RRvKXIP pic.twitter.com/kXVsfYVX2G
अगर राजस्थान को मैच जीतने है तो बटलर और स्मिथ को दिलानी होगी एक तेज़ शुरुवात। बटलर जो आज अपना पहला मैच खेल रहे है उनपे होगी सबकी निगाहे।
बटलर ने किया नीरेश केवल 6 बॉल में 4 रन बनाकर हुए आउट। राजस्थान को नहीं मिली एक अच्छी शुरुवात अब स्मिथ और संजू सेमसन पर दारोमदार।
Cottrell with his first wicket of tonight's game.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
Will we get to this celebration again tonight?#RRvKXIP pic.twitter.com/U03Zdh9Kkm
संजू सेमसन ने आते ही लागए एक ओवर में 2 चौके और सबको बता दिया फॉर्म किस चिड़िया का नाम है। राजस्थान का स्कोर 3 ओवर के बाद 30 रन एक विकेट के नुक्सान पर।
Another ðªï¸ in the making tonight, @IamSanjuSamson? #RRvKXIP | #HallaBol | #RoyalsFamily | #Dream11IPL pic.twitter.com/uVnKlV4ADp
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 27, 2020
स्मिथ ने बोलै हल्ला शमी के ओवर की पहली गेंद पर लगाया छक्का। स्मिथ बड़े ही अच्छा लग रहे है आज खेलनी होगी कप्तानी पारी। 12 गेंद में बना लिए है 23 रन स्ट्राइक रेट 200 के पार। राजस्थान का स्कोर 44 रन एक विकेट के नुक्सान पर।
संजू और स्मिथ ने संभाली RR की पारी।स्मिथ ने 18 गेंदो में बनाये 37 और संजू ने भी आते ही अपने हाथ खोले और 11 गेंदों में बनाये 23 रन अभी भी है 155 रनो की दरकार 84 गेंदों में।
Match 9. 5.6: J Neesham to S Smith, 4 runs, 69/1 https://t.co/Cx1fa4W08O #RRvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
जिमी नीशाम का शिकार बने कप्तान स्मिथ। स्मिथ 27 गेंद में 50 रन बनाकर एक लम्बी पारी की तरफ बढ़ रहे था और उन्होंने रनो के रफ़्तार बढ़ने के बारे में सोचा और छक्का मारने गए लेकिन टाइम नहीं कर पायी और शमी के हाथो हुए आउट।
Big moment in the game! Smith was looking to go big down the ground, but slices it to deep point.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
Neesham gets his first wicket of the game #RRvKXIP #Dream11IPL pic.twitter.com/iKKCL6HibK
सेमसन ने पंजाब के सामने दिखाया दम। ठोका 27 गेंदों में अर्धशतक जब तक सेमसन है राजस्थान को मैच अगर जीतना है तो सेमसन को खेलने होंगे पूरे 20 ओवर। राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुक्सान पर 118 रन 12 ओवर की समाप्ति के बाद।
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
That's a half-century for @IamSanjuSamson off 27 deliveries. His 12th in IPL.
Live - https://t.co/T6B9MF7F54 #Dream11IPL #RRvKXIP pic.twitter.com/lUVyG5Z4ix
राहुल तेवतिया को भेजने का फैसला गलत शाबित हो सकता है।उनके बल्ले से अभी तक एक भी गेंद टाइम नहीं हुई है 10 गेंद में बनाये मात्र 5 रन। संजू सेमसन पर भी पड़ रहा है इसका असर।
राजस्थान की रफ़्तार पर लगी तेवतिया नाम की ब्रेक हार की वजह बन सकती है तेवतिया की यह स्लो पारी।13 गेंद खेल कर बनाये है मत्रा 5 रन।
राजस्थान रॉयल्स को 42 गेंदों में 102 रनों की जरूरत।
मैक्सवेल को ओवर देना kxip को भारी पड़ सकता है। संजू ने मारे मैक्सवेल के ओवर में 3 छक्के ओवर में आये 21 रन। 85 रन पर खेल रहे है संजू सेमसन।
Sweet 1â£6⣠for Sanju in #IPL2020
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 27, 2020
The sixes keep coming!!! ð #RRvKXIP | #HallaBol | #RoyalsFamily
संजू सेमसन की एक महान पारी का हुआ अंत। 42 गेंदों पे बांये ताबड़-तोड़ 85 रन। राजस्थान का यहाँ से मैच जीतना बहुत मुश्किल। शमी ने किया सेमसन को आउट। बाउंसर गेंद को विकेट कीपर के ऊपर से खेलने के प्रयास में हुए कप्तान केएल राहुल के हाथो कैच आउट।
Shaaaaamiiiiiiii bhaaaaaaai removes Sanjuuuuu ð¥ð
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 27, 2020
He looks to play the ramp shot but guides it into the hands of KL Rahul ðª#RR - 161/3 (16.1)#SaddaPunjab #IPL2020 #RRvKXIP #KXIP
तेवतिया के बदले तेवर,शेल्डन कॉट्रेल को मारे 6 गेंद में 5 छक्के।एक ही ओवर में पलट दिया पूरा खेल। तेवतिया 29 गेंद में 47 रन पर खेल रहे है एक ओवर में मारे है 30 रन।
Is there a twist in the tale?
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
Tewatia on ð¥ð¥#Dream11IPL #RRvKXIP pic.twitter.com/yoFLzxp9IB
राहुल तेवतिया ने खेली गजब की पारी। 31गेंदों 7 छक्कों की मदद से बनाये 53 रन राजस्थान को 2 रनो की जरूरत।
राजस्थान की रिकॉर्ड रन चेस। संजू सेमसन के 85 और तेवतिया के 53 रनो की बदौलत राजस्थान ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराया। चेस किया एक बहुत ही बड़ा लक्ष्य। किसी ने भी उम्मीद नहीं लगाई थी की राजस्थान की टीम इस बार आईपीएल में इतना बढ़िया प्रदर्शन करेगी। राजस्थान ने जीते अपने पहले दो मुक़ाबले। पॉइंट्स टेबल पर पहुंची दूसरे स्थान पर।
That's that from Sharjah. Highest run chase in the IPL history.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
How was that for a game?@rajasthanroyals win by 4 wickets.#Dream11IPL #RRvKXIP pic.twitter.com/tslQJkwvLO
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।