अभी तक महेंद्र सिंह धोनी भी फॉर्म में नहीं दिख रहे है इसके साथ ही धोनी के ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी न करने के फैसले की भी कड़ी आलोचना हो रही है। अब आज देखना यह होगा कि धोनी किस क्रम पर बल्लेबाजी करने आते है।
चेन्नई के लिए आईपीएल शुरू होने से पहले ही उन्हें कई बड़े झटके लग चुके थे। उनके सबसे सफल बल्लेबाज़ सुरेश रैना और फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह कुछ पर्सनल कारणों के चलते आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
जिसके बाद चेन्नई ने इन दोनों के रिप्लेसमेंट नहीं लिए थे। मगर अब उन प्लेयर्स की कमी जरूर खल रही होगी लेकिन ज्यादा मुसीबतों में इजाफा तो तब हुआ जब ब्रावो जैसे हरफनमौला आलराउंडर आईपीएल शुरू होने पहले चोटिल हो गए और खतरनाक बल्लेबाज़ अंबाती रायडू भी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए।
इसी के बाद से माही एंड कंपनी को टीम का बैलेंस बनाने में काफी मस्कत करनी पड़ रही है। लेकिन चेन्नई के समर्थको के लिए अच्छी खबर आ रही है कि ब्रावो और रायुडू दोनों जल्द ही प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे और शायद आज के मैच में भी आपको वह दोनों खेलते हुए दिखे।
वहीं अगर बात की जाये हैदराबाद की तो इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है इनका अनुभवहीन मध्यक्रम लेकिन पिछले मैच में केन विलियमसन के खेलने की वजह से मध्यक्रम में एक अच्छा संतुलन नजर आ रहा है और केन विलियमसन एक अच्छे फॉर्म में भी है ।
दोनों टीमें अभी तक 3 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत पाई है। लेकिन इस समय लय SRH के पास है वो अपना पिछला मैच जीत कर ये मैच खेलने आ रहे हैं।
वहीं चेन्नई ने अपना पहला मैच जीता था। लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
CSK: एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, जोश हेजलवुड/ड्वेन ब्रावो, रली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला.
SRH: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, टी नटराजन.
हैदराबाद जीता टॉस धोनी की टीम को करनी होगी पहले गेंदबाज़ी। वार्नर ने टीम में को बदलाव नहीं किया है और वह विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते है वही धोनी ने हाजेलवुड की जगह शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय की जगह अंबाती रायडू और हरफनमौला आलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी खेल रहे है।
आइये नज़र डालते है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन पर:
CSK: एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला।
SRH: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, टी नटराजन।
Three changes for #CSK in the Playing XI for today's game.#SRH remain unchanged.#Dream11IPL #CSKvSRH pic.twitter.com/esFRDZZ3Qi
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020
हैदराबाद के ओपनर डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो मैदान पर उतरे। CSK के लिए पहला ओवर डाल रहे है स्विंग गेंद बाज़ दीपक चाहर।
दीपक चाहर की घातक गेंदबाज़ी, जॉनी बेयरस्टो को ड्राइव करने गए लेकिन बॉल अंदर की तरफ स्विंग होते हुए उनके विकेट ले उड़ी। दीपक चाहर ने दिलाई एक खूबसूरत शुरुआत चेन्नई को।
What an over this has been for the @ChennaiIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020
Deepak Chahar gets the big wicket of Bairstow who departs for a duck.
Live - https://t.co/J1jCJPE40f #Dream11IPL #CSKvSRH pic.twitter.com/d8gBKrUTn9
मनीष पांडेय ने आते ही जड़े 3 चौके और पावरप्ले का भरपूर फ़ायदा उठा रहे है। SRH का स्कोर 3 ओवरों की बाद 18 रन पर 1 विकेट आउट।
सैम कर्रन ने अपने दूसरे ओवर में दिए 9 रन। मनीष पांडेय ने ओवर की दूसरी गेंद पर बॉलर के सर के ऊपर से एक शानदार चौका लगाया। हैदराबाद का स्कोर 4 ओवर के बाद 27 रन एक विकेट के नुक्सान पर।
Congratulations Mahi bhai (@msdhoni) at becoming the most capped IPL player. Happiest that my record is being broken by you. All the best for the game today and am sure @ChennaiIPL will win this seasonâs @IPL. pic.twitter.com/f5BRQTJ0aF
— Suresh Rainað®ð³ (@ImRaina) October 2, 2020
सुरेश रैना ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी बनने पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी है। सुरेश रैना ने लिखा कि अच्छा लगा कि मेरा रिकॉर्ड आपने तोड़ा।
हैदराबाद ने की वापसी पहले ओवर में विकेट गिर जाने के बाद भी हैदराबाद ने अपने 6 ओवरों में 42 रन बना लिया है 1 विकेट के नुक्सान पर। SRH के लिए मनीष पांडेय 16 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे है और कप्तान वार्नर उनका साथ निभा रहे है।
At the end of the powerplay, #SRH are 42/1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020
Live - https://t.co/J1jCJPE40f #Dream11IPL #CSKvSRH pic.twitter.com/5ZRnsl9OIm
शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे ओवर में लिया खतरनाक बल्लेबाज़ मनीष पांडेय का विकेट। मनीष आज बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे था उन्होंने मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाने की कोशिश में सैम कर्रन के हाथो हुए आउट। उन्होंने 21 गेंदों में 29 रन बनाये। SRH का स्कोर 8 ओवर के बाद 52 रन 2 विकेट खोकर।
हैदराबाद ने 8 ओवर का खेल ख़त्म होने तक मात्रा 52 रन बना बनाये हैं। और इस दौरान टीम ने अपने 2 विकेट गंवा दिए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। इस प्रकार SRH का रनरेट 7 से भी कम है।
आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे चेन्नई के ब्रावो ने अपने दूसरे ओवर में भी हैदराबाद के बल्लेबाजों रन बनाने का मौका नहीं दिया, इस ओवर में हैदराबाद को सिर्फ 3 रन मिले। 10 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद का स्कोर 63/2 है।
चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर पीयूष चावला की गुगली में फंसकर हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर के आउट होने के तुरंत बाद अगली ही गेंद पर विलियम्सन रन आउट हो गए। विलियम्सन और प्रियम गर्ग के बीच रन लेने के लिए मिसअंडरस्टैंडिंग हुई और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन है, टीम का रन रेट काफी कम है, अच्छा स्कोर खड़ा करने के लिए SRH के बल्लेबाजों को अब बड़े शॉट्स खेलने पड़ेगें।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 100 रन बना पाए हैं इस प्रकार CSK के आगे SRH के रन बनाने की रफ्तार कम है।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 5वें विकेट के लिए प्रियं गर्ग और अभिषेक के बीच 42 रन की साझेदारी हो चुकी है। हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर में 111 रन पहुंच गया है। टीम को इस जोड़ी से काफी उम्मीदें होगी।
डेथ ओवर्स में हैदराबाद का रनरेट बेहद कम है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हो रहे आज के मुकाबले में प्रियं गर्ग और अभिषेक ने 16वें ओवर की जोरदार शुरुआत की है। SRH के दोनों बल्लेबाज एक सम्मानजनक स्कोर के लिए अपना पूरा प्रयास करते दिख रहे हैं।
पारी के 18वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार 2 कैच चेन्नई के फील्डर्स ने छोड़े। पहला कैच अच्छे फील्डर माने जाने वाले रविंद्र जडेजा ने छोड़ा जबकि दूसरा शार्दुल ठाकुर ने। इस तरह चेन्नई ने 2 अच्छे मौके गँवा दिए।
चेन्नई के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट कराया। दीपक चाहर ने अपने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।
हैदराबाद के बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने मात्रा 23 गेंदों पर आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक लगाया है। इसके बाद अगले ओवर में वो कैच दे बैठे, लेकिन वो लकी रहे और गेंद नो बॉल निकली।
SRH के प्रियम गर्ग 50 रन की पारी की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 164 रन बनाए। प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। CSK को जीत के लिए 165 रन चाहिए।
शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस चेन्नई के लिए ओपनिंग करने उतरे है चेन्नई को मैच जीतने के लिए आज फिर फाफ डु प्लेसिस से एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
पारी के पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग गेंदों पर बल्लेबाज़ों को खूब नचाया। भुवनेश्वर कुमार गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते है। उनके पहले ओवर में आया केवल एक रन।
भुवनेश्वर कुमार के ओवर की तीसरी गेंद को वॉटसन कट मारने गए और उनके बैट का किनारा ले कर बॉल स्टंप पर लग गयी और वह बोल्ड हो गए। वॉटसन केवल 1 रन बनाकर हुए आउट।
CSK की टीम को जैसी शुरुआत की जरूरत थी वैसे शुरुआत नहीं मिली उन्हें अपने 4 ओवर में बनाये मात्र 13 रन एक विकेट के नुकसान पर।
SRH के गेंदबाज खलील ने अपने दूसरे ओवर खूब रन लुटाये. खलील अहमद ने इस ओवर में 13 रन दिए।
चेन्नई को यहाँ दूसरा झटका अंबाती रायडू के रूप में लगा है, टी. नटराजन ने अंबाती रायडू को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। चेन्नई ने 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। डुप्लेसी का साथ देने के लिए केदार जाधव मैदान पर आये हैं।
SRH के प्रियम गर्ग ने डूप्लेसि को रनआउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका दिया है, अब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए हैं।
चेन्नई की लड़खड़ाती पारी को संभालने का जिम्मा अब खुद कप्तान धोनी पर है, फैंस को धोनी से इस मैच में काफी उम्मीदें है। 3 विकेट के नुकसान पर 7 ओवर में चेन्नई का स्कोर 40 रन हो गया है।
CSK के विकेटों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, SRH के गेंदबाज अब्दुल समद ने अपना पहला आईपीएल विकेट लेकर CSK को मुश्किल में डाल दिया है। केदार जाधव को अब्दुल समद ने अपने आईपीएल करियर का पहला शिकार बनाया।
युवा गेंदबाज़ समद के ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी ने मारा स्ट्रैट का जबरदस्त चौका। आज धोनी से ही सबकी उमीदे होंगी और वो ऐसा मैच बहुत बार जीता चुके है।
Match 14. 10.2: A Samad to MS Dhoni, 4 runs, 49/4 https://t.co/PZ07OFgL1m #CSKvSRH #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020
चेन्नई बहुत तेज़ी से मैच में पिछड़ती हुई नज़र आ रहा है। 12 का खेल हो चूका है और उनके अभी तक 60 रन भी नहीं बने है अभी मैदान में धोनी और जडेजा खेल रहा है मगर ऐसा न हो की कही बहुत देर हो जाये। चेन्नई सुपर किंग्स को 48 गेंदों में 107 रनों की जरूरत है।
CSK को अब यहाँ से 15 रन प्रति ओवर की रन रेट से रन बनाने होंगे। मैदान पर धोनी तो मौजूद है लेकिन उनके बल्ले से गेंद सही तरीके से लग नहीं रही है।
4500 runs in the IPL for @msdhoni ðð#Dream11IPL pic.twitter.com/WNmq8C4kCI
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020
धोनी ने मारा एक करारा छक्का खलील की ओवर की पांचवी गेंद में लगाया एक जबरदस्त छक्का।
हैदराबाद ने हराया चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रनों से। धोनी और जडेजा की पारी भी काम न आयी। लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है चेन्नई को।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।