KXIP: केएल राहुल (कप्तान,विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मुजीब उर रहमान, प्रभसिमरन सिंह, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, शेल्डन कॉटरेल।
SRH: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, राशिद खान, संदीप शर्मा, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, खलील अहमद, टी. नटराजन।
हैदराबाद और पंजाब के बीच अब तक कुल 14 मुक़ाबले खेले गए है जिसमे से सनराइजर्स हैदराबाद ने गजब का प्रदर्शन करते हुए 10 मैच जीते है तो वहीं पंजाब की टीम हैदराबाद के खिलाफ कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पायी है और सिर्फ 4 मुक़ाबले ही जीते है। लेकिन अगर बीते 5 मुक़ाबलों की बात की जाये तो उसमे पंजाब की टीम ने तीन मुक़ाबलों में जीत हासिल की है।
कहां खेला जाएगा आज का मैच?: IPL Dream11 2020 का 22 वां मैच आज 08 अक्टूबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।
टॉस और मैच शुरू होने का समय: टॉस भारतीय समय अनुसार शाम के 7 बजे होगा और मैच 7:30 बजे शुरू हो जायेगा।
कहाँ देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?: KXIP VS SRH के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। IPL 2020 का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल (हिंदी और इंग्लिश) पर हो रहा है। इसके साथ ही udaybulletin.com पर भी आपको मैच की लाइव कमेंट्री मिलेगी।
आईपीएल के दंगल में आज आमने सामने होंगे सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब। दोनों टीमों ने आईपीएल के इस सत्र में पांच-पांच मैच खेले है मगर दोनों टीमों ने अपने फैंस को अब तक ज्यादा खुशी मानाने के मौके दिए नहीं है।
किंग्स इलेवन पंजाब को 5 से 1 ही मैच में जीत मिली है। उन्होंने विराट कोहली की टीम को 97 रनों से हराया था। लेकिन उसके बाद तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है पंजाब की टीम को।
हैदराबाद की टीम ने भी कुल 2 ही मुक़ाबले जीते है अपने शुरूआती दो मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार वापसी करते हुए आने वाले अपने दोनों मुक़ाबले जीते थे लेकिन उसके बाद मुंबई इंडियंस के सामने हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था।
पंजाब के ओपनर्स ने इस सीजन खूब रन बनाये है पर टीम को जीत की दलीज़ के पार नहीं ले जा पा रहे है। कप्तान राहुल ने अबतक 5 मैचों में 300 रन बनाये है वहीं उनके साथी मयंक अग्रवाल ने 272 रन बनाये है।
लेकिन इन दोनों के अलावा टीम के किसी और सदस्य ने अब तक परफॉर्म नहीं किया है। वहीं हैदराबाद के मिडिल आर्डर में अनुभव की कमी होने के कारण ओपनर्स द्वारा अच्छी शुरुआत दिलाने के बावजूद टीम बड़ा स्कोर खड़ा और चेस करने में नाकाम रही है।
डेविड वार्नर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो मैदान पर उतर गए है। पंजाब के लिए पहला ओवर शेल्डन कॉटरेल डाल रहे है।
पंजाब के फ़ास्ट बॉलर शेल्डन कॉटरेल ने अपने पहले ओवर में दिए 13 रन। कॉटरेल वार्नर को एक बाउंसर लगाने गए लेकिन गेंद उम्मीद से ज्यादा उछली और विकेटकीपर के ऊपर से निकल गयी चार रन के लिए। उसके बाद ओवर की आखरी दो गेंदों पर वार्नर ने दो चौके लगाए।
फिरकी गेंदबाज़ मुजीब आज अपना पहला मैच खेलते हुए। मुजीब ने ओवर की दूसरी गेंद फुल टॉस फेंकी और बेयरस्टो ने कवर की दिशा में चौका लगा दिए उसके बाद मुजीब ने अगली चार गेंदों केवल दो रन दिए।
शमी के ओवर की पहले तीन गेंदे शानदार थी लेकिन फिर चौथी गेंद पर वार्नर ने चौका लगाया। शमी के ओवर से आये 7 रन। हैदराबाद का स्कोर 3 ओवर के बाद 26/0
कॉटरेल के दूसरे ओवर में बेयरस्टो ने अपने बल्ले का मुँह खोला और 4 गेंदों में तीन चौके मारे। हैदराबाद का स्कोर 4 ओवर के बाद 41/0
वार्नर और बेयरस्टो ने दिलाई हैदराबाद को शानदार शुरुआत। पहले 6 ओवरों में बनाये 58 रन बिना किसी नुकसान के।
पार्ट टाइम गेंदबाज़ मैक्सवेल ने किया किफायती ओवर। वार्नर और बेयरस्टो को एक भी ख़राब गेंद नहीं फेंकी। हैदराबाद का स्कोर 7 ओवर के बाद 64/0
बेयरस्टो ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के ओवर की आखरी तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए। बिश्नोई के ओवर में आये 18 रन। हैदराबाद का स्कोर 9 ओवर के बाद 82/0
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2020
Jonny Bairstow brings up his 5th IPL half-century off 28 deliveries.#Dream11IPL #SRHvKXIP pic.twitter.com/bsEsCBT8YQ
पहले 10 ओवरों में हैदराबाद की टीम ने बनाये 100 रन बिना कोई विकेट गवाएं। बेयरस्टो ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बनाये वही कप्तान वार्नर ने 29 गेंदों में 40 रन बनाकर मैदान पर जमे हुए है।
मैक्सवेल ने अपने दुसरे ओवर में 20 रन दिए और पंजाब की टीम के लिए मुसीबतों बढ़ती हुई। बेयरस्टो अब पूरे तरह से सेट हो चुके है और सेट बल्लेबाज़ के सामने एक पार्ट टाइम बॉलर लाने का फैसला गलत शाबित हुआ और मैक्सवेल के ओवर में बेयरस्टो ने 1 चौका और 2 छक्के लगाए हैदराबाद का स्कोर 11 ओवर के बाद 120/0
A solid 100-run partnership comes up between the @SunRisers openers.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2020
Going strong and how ðªðª#Dream11IPL pic.twitter.com/BLCRRuQNc1
कप्तान राहुल ने विकेट झटकने के लिए अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज़ को बोलिंग थमाई लेकिन आज बेयरस्टो रुकने का नाम नहीं रहे है और उनके ओवर में एक चौका जड़ के ओवर से 8 रन बटोर लिए। बेयरस्टो 81 और वार्नर 47 रन बनाकर खेल रहे है। हैदराबाद का स्कोर 13 ओवर के बाद 138 / 0
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2020
Warner joins the party. Brings up his half-century off 37 deliveries. This is his 46th IPL 50 and 9th in a row against #KXIP.#Dream11IPL pic.twitter.com/nSAwWymgnS
वार्नर ने मुजीब के ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उसके बाद अगली दो गेंदों पर बेयरस्टो ने दो छक्के लगाकर ओवर को बड़ा बना लिए। बेयरस्टो केवल 6 रन दूर है अपने शतक से। हैदराबाद का स्कोर 14 ओवर के बाद 154/0
रवि बिश्नोई अपना दूसरा ओवर करने और ओवर की पहली गेंद पर डेविड वार्नर ने बड़ा शॉट लगाया लेकिन गेंद सही से मार नहीं पाए और मैक्सवेल ने पकड़ा एक आसान कैच।
जॉनी बेयरस्टो की शानदार पारी का हुआ अंत। वह केवल 3 रन से अपने सटक नहीं पूरा कर पाए। रवि बिश्नोई की गेंद पर एलबीडबल्यू (LBW) आउट हुए। उन्होंने शानदार 97 रनो की पारी खेली जिसमे 7 चौके और 6 छक्के शामिल था। हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर के बाद 161/2
युवा बल्लेबाज़ समद 7 गेंद में 8 रन बनाकर हुए आउट। हैदराबाद का स्कोर 18 ओवर के बाद 175/ 4
लक्ष्य का पीछा करने उतरे राहुल और मयंक अग्रवाल। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा पहला ओवर करेंगे।
संदीप के पहले ओवर में मयंक अग्रवाल ने एक चौका और अग्रवाल ने कुछ दो रन लिए। पहले ओवर में 9 रन आये बिना कोई नुकसान के।
खलील अहमद की ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने कवर की दिशा में शॉट मारा लेकिन डेविड वार्नर ने कूद कर गेंद को पकड़ लिए और मयंक अग्रवाल दूसरे रन भागने गए मगर राहुल ने उनको मना कर दिए और वो आधी क्रीज में ही खड़े रह गए और खलील ने गिल्लियां बिखेर दी। पंजाब की टीम का स्कोर 3 ओवर के बाद 20/1
खलील की गेंद पर कट मारने गए प्रभसिमरन ने सीधे प्रियम गर्ग के हाथो में मार दिया। उन्होंने 8 गेंदों में 11 रन बनाये।
पंजाब की टीम को लगा सबसे बड़ा झटका कप्तान केएल राहुल को युवा गेंदबाज़ अभिषेक शर्मा ने किया आउट। राहुल ने 16 गेंदों में बनाये मात्र 11 रन। पंजाब की टीम का स्कोर 8 ओवर के बाद 63 / 3
निकोलस पूरन ने समद के ओवर में मारे चार जबरदस्त छक्के और एक चौका भी लगाया और पूरन ने 17 गेंदों में 50 रन बनाये। पंजाब की टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 96/3
प्रियम गर्ग की शानदार फील्डिंग। मैक्सवेल ने नटराजन की गेंद पर शॉट मारा और रन भागने के लिए दौड़ पड़े लेकिन प्रियम गर्ग ने एक हाथ से गेंद को पकड़ा और सीधा विकेट पर दे मारा और मैक्सवेल क्रीज में नहीं पहुंच पाए। पंजाब की टीम का स्कोर 12 ओवर के बाद 112/4
पूरन जो की पंजाब की टीम की आखरी उम्मीद थी वो भी आउट होकर चले पवेलियन की ओर चले। राशिद खान की गेंद को कट मारने के प्रयास में सीधे नटराजन के हाथ में खेल बैठा। उन्होंने 77 रन बनाये।
सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया। रशीद खान से अपने 4 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 77 रनों की पारी खेली।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।