भारतीय गेंदबाजों ने शुक्रवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर जारी सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को 48.4 ओवरों में 230 रनों पर ही ढेर कर दिया।
मेलबर्न: Melbourne Cricket Ground: भारतीय गेंदबाजों ने शुक्रवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को पारी में 48.4 ओवरों में 230 रनों पर ही ढेर कर दिया। भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में जो टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा करेगी।
आस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 63 गेंदों का सामना किया और दो चौके मारे। शॉन मार्श ने 39 और उस्मान ख्वाजा ने 34 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने छह विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को मिली दो-दो सफलताएं।
आपको बात दें कि, भारत ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं। मोहम्मद सिराज के स्थान पर विजय शंकर को पदार्पण का मौका दिया है जबकि अंबाती रायडू के स्थान पर केदार जाधव टीम में आए हैं। कुलदीप यादव की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में शमिल किया गया है।
आस्ट्रेलिया भी दो बदलाव के साथ उतर रही है। जेसन बेहेरेनडोर्फ के स्थान पर बिलि स्टानलेक और नाथन लॉयन के स्थान पर एडम जाम्पा को टीम में चुना गया है।
विकेट पतन: 8-1 (कैरी, 2.5), 27-2 (फिंच, 8.6), 100-3 (शॉन मार्श, 23.1), 101-4 (ख्वाजा, 23.4), 123-5 (स्टोइनिस, 29.3), 161-6 (मैक्सवेल, 34.5), 206-7 (रिचर्डसन, 43.3), 219-8 (हैंड्सकोंब, 45.6), 228-9 (जाम्पा, 47.4), 230-10 (स्टेनलेक, 48.4)
टीमें :
भारती : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
आस्ट्रेसिलया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, बिलि स्टानलेक, पीटर सिडल, एडम जाम्पा।
--आईएएनएस