चेन्नई की टीम ने गत वर्ष की चैंपियन मुंबई इंडियंस को पिछले मुकाबले में (19 सितंबर) को हरा दिया था जिससे चेन्नई की टीम का मनोबल बढ़ा होगा और जैसा की ज्ञात हो कि राजस्थान की टीम के कुछ बड़े खिलाडी जैसे जोस बटलर क्वारंटाइन होने की वजह से और बेन स्टोक्स ने अभी तक राजस्थान टीम को ज्वाइन नहीं किया है। लेकिन राजस्थान की तरफ से युवा खिलाडी यशस्वी जायसवाल से काफी उम्मीदें है क्योंकि जायसवाल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए इस उभरते हुए युवा खिलाडी पर सबकी नजरें रहेगी।
Summary
उदय बुलेटिन के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है आज का मैच राजस्थान बनाम चेन्नई के बीच में खेला जायेगा। आज के मैच की लाइव अपडेटस के लिए बने रहे उदय बुलेटिन के साथ।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल बैटिंग करने के लिए मैदान पर तैयार। अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम मैच जीतती है क्योंकि इससे प्रतिद्वंद्वी टीम को एक लक्ष्य मिल जाता है साथ ही साथ ओस की बजह से बॉलर को गेंद पकड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
राजस्थान की पारी की धीमी शुरुआत, दो ओवर में केवल 7 रन बना पाए पिंक जर्सी वाले:
चेन्नई के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल की टीम ने धीमी शुरुआत की है। 2 ओवर में राजस्थान ने केवल 7 रन बना पायी राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशसवी जायसवाल और स्मिथ ओपनिंग करने उतरे थे।
राजस्थान के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन का रुख कर गए।
राजस्थान ने 1 विकेट के नुकासन पर 54 रन बना लिए हैं।
राजस्थान का स्कोर 149 - 3 , 14 ओवर
स्टीव स्मिथ का सैम कुर्रन ने छोड़ा कैच अभी भी क्रीज पे है काबिज
संजू सैमसन ने पियूष चावला की 2 गेंदों पर मारे लगातार दो छक्के।
राजस्थान का एक और विकेट गिरा रॉबिन उथप्पा 5 रन बनाकर हुए आउट।
स्टीव स्मिथ अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं अब उनका साथ देने रियान पराग आए है।
शेन वॉटसन और मुरली विजय ने की सधी हुई शुरुआत।चेन्नई ने 6 ओवर में बनाये 53 रन बिना कोई विकेट गवाएं।
राहुल तेवतिया ने किया शेन वॉटसन को 33 रनो पर आउट।
मुरली विजय 21 गेंद में 21 रन बनाकर बने श्रेयस गोपाल के शिकार।
चेन्नई सुपर किंग्स को दरकार है 67 गेंदों में 140 रनो की जरूरत।
6 गेंदों में 17 रन बनाकर सैम कुर्रन आउट।
चेन्नई सुपर किंग्स को 63 गेंदों में 137 रनों की दरकार |
10 ओवर बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 83/4
श्रेयस गोपाल की 3 गेंद पर केदार जाधव ने 3 चौका मार दिए।
चेन्नई सुपर किंग्स को 47 गेंदों में 115 रनों की जरूरत|
13 ओवर की समाप्ति बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 108/4|
चेन्नई सुपर किंग्स को 41 गेंदों में 107 रनों की जरूरत
केदार जाधव 16 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट। महेंद्र सिंह धोनी उतरे मैदान पर।
चेन्नई सुपर किंग्स को 30 गेंदों में 86 रन चाहिए।
चेन्नई सुपर किंग्स को 24 गेंदों में 79 रनों की जरूरत।
चेन्नई सुपर किंग्स को 16 गेंदों में 51 रन चाहिए
चेन्नई सुपर किंग्स को 10 गेंदों में 45 रनो की दरकार।
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से हराया।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटरपर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।