
वैसे उत्तर प्रदेश की इमेज हमेशा से खुर्राट किस्म की मानी जाती रही है लेकिन पिछले कुछ वक्त से यूपी पुलिस अपनी इमेज में बदलाव के साथ साथ लोगों की उम्मीद से आगे बढ़कर लोगों के दिमाग के साथ तालमेल बनाने की कोशिश कर रही है फिर उसे चाहे मीम्स ही बनाकर लोगों को नसीहत क्यों न देनी पड़े।
दुनिया मे और खासकर हिंदुस्तान में इन दिनों पावरी हो रही है का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, दरअसल यह बेहद छोटा वीडियो पाकिस्तान के कुछ टीनएजर्स से जुड़ा हुआ है जहां एक लड़की अपनी कार, अपने दोस्तों के साथ अपनी पावरी (पार्टी शब्द को मजेदार लहजे में) कहती हुई नजर आती है, इसके बाद जैसे सोशल मीडिया में इसके मीम्स बनने शुरू हुए तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी छेड़खानी करनेवालों को नसीहत देते हुए अपनी पार्टी का हिसाब किताब समझा दिया। इस मीम्स मे अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम ज्ञान देते हुए नजर आ रही है और लोग पुलिस के इस अंदाज लो बाकायदा इंजॉय कर रहे है
यूपी पुलिस यहीं तक नही रुकी बल्कि बीते कुछ दिनों से ट्विटर पर लगातार धमाल मचाये हुए है
मोना डार्लिंग....
सारा शहर मुझे लायन के नाम से जानता है....
पुलिस ने भुलक्कड़ गजनियों को बहुत कुछ याद करा दिया...
ज्यादा स्टंटबाजी में न पड़ना वरना बहुत लंबा जाओगे....
तो इन ट्वीट्स पर गौर करने के बाद जानकारी मिलती है कि यूपी पुलिस इन दिनों नसीहत के साथ लोगों के साथ बड़े हल्के-फुल्के मूड में नजर आ रही है, बेहतर पुलिसिंग के लिए लोगों के साथ घुलना मिलना बेहद जरूरी है जिसे देश के सबसे बड़े राज्य की पुलिस बखूबी पूरा कर रही है।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।