रफ्तार के कहर ने ली फिर से जान, महोबा में पुलिस रफ्तार पर अंकुश लगाने में अक्षम
बुंदेलखंड में रफ्तार के कहर का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है इसका ताजा नमूना आज महोबा शहर के अंदर देखने को मिला जहाँ एक हैवी ट्रक ने एक दूसरे खाली ट्रक को इस कदर चकनाचूर किया कि चालक के शव को टुकड़ो में काट-काट कर निकालना पड़ा ।
महोबा का कल्याण सागर इलाका जहाँ सरकारी पानी की टंकी स्थित है ,आज तड़के वहाँ दो ट्रको की टक्कर ने भयानक दृश्य उपस्थित कर दिया, ट्रक की टक्कर आमने सामने तेज रफ्तार के कारण हुई जिस वजह से तुलना में छोटे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। जिस वजह से छोटे ट्रक को चला रहे चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
क्लीनर चला रहा था ट्रक :
मौका वारदात पर जब घटना के बारे में जानकारी जुटाई गई तो घटना के वक्त मृतक ट्रक में खलासी या क्लीनर के रूप में तैनात था, सुबह के धुंधलके में मुख्य चालक ने उसे शहर के बीच ही ट्रक चलाने की अनुमति दी, और चलने के संबंध में जानकारी न होने के कारण ही यह दुर्घटना हुई।
शव को टुकड़ो-टुकड़ो में निकाला गया:

दुर्घटना के बाद जैसे ही मौके पर पुलिस ने पहुँच कर बचाव कार्य शुरू किया तो पाया कि चालक जो कि वास्तव में क्लीनर है वह स्टीयरिंग और मलबे में इस कदर फंस गया था कि उसके शव को टुकड़ो-टुकड़ो में निकालना पड़ा। जबकि चालक जो उस वक्त वाहन नहीं चला रहा था उसको गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, बड़े वाहन जिसके द्वारा यह दुर्घटना हुई है यह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रयाग ट्रांसपोर्ट और ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर है.
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।