
मामला उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के अतर्रा कस्बे से जुड़ा हुआ है जहाँ पर उस समय बेहद असहज करने वाली स्थिति हो गयी जब अतर्रा के थाना कोतवाली में एक दूल्हा पहुँच गया, थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा इस मामले की पड़ताल की गई तो मामला उजागर हुआ।
दरअसल बाँदा जिले के अतर्रा कस्बे में राहुल गुप्ता नाम के युवक की शादी थी और जनवासे में दूल्हे के तैयार होते वक्त दूल्हे के फोन पर एक काल आयी जिसमें यह धमकी दी गयी कि "अतर्रा आ तो गए हो, लेकिन यहां गोलियां चलेंगी, दूल्हे द्वारा इस मामले की वजह पूंछी गयी तो कॉलर ने बिना कोई बात बताये कॉल काट दी"
घर के परिजनों से बातचीत करने के बाद दूल्हे ने इस मामले में पुलिस को इन्वॉल्व करना बेहतर समझा और जनवासे से निकल कर थाने का रुख किया।
थाना कोतवाली अतर्रा मे दूल्हे की तहरीर पर शिकायत को पंजीकृत किया गया और दूल्हे की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में दो पुलिसकर्मी को भेजा गया, साथ मे यह भरोसा दिलाया कि इस मामले पर गहन पड़ताल की जाएगी और धमकी देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, थाना द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद दूल्हे को वधू के घर की तरफ रवाना किया गया।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।