विभाग की लापरवाही तो देखिए बैंक धूधूकर कर जलता रहा, लेकिन दमकल विभाग सूचना मिलने पर भी आंखे मूंदे रहा।
पतवन शाखा में लगी आग: बाँदा जिले के अंतर्गत बबेरू कस्बे में स्थिति आर्यावर्त बैंक पतवन शाखा में आज दिन में अचानक आग लग गयी।जिसमे बैंकिंग से जुड़े हुए तमामं दस्तावेज और लाखों रुपये स्वाहा हो गए। चूंकि रविवार का दिन होने के कारण बैंक बंद था इसलिए बैंक में कोई बैंककर्मी उपस्थित नहीं था। इसलिए कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बैंक में रखे हुए सभी कम्प्यूटर, और कीमती सामान जलकर खाक हो गए।
मौके के हालातों को देखकर लोगों ने दमकल विभाग पर लेट लतीफी करने के आरोप लगाए, लोगों ने बताया कि पुलिस विभाग समेत अन्य लोगों ने बैंक में आग लगने के बाद ही विभाग को फोन करके जानकारी दी लेकिन समय बीतने के बाद भी दमकल विभाग का अता पता नहीं था। लोगों के अनुसार अब जबकि मौसम इतना गर्म नहीं है तब भी विभाग के ये हाल है और जब गर्मी बढ़ेगी तब आगजनी की घटनाएं बढ़ेगी, तब विभाग का रिस्पांस टाइम क्या रहेगा ये सोचने वाली बात है।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।