
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आये दिन ऐसी बातें निकल कर सामने आती है जिसको लेकर समाज मे टकराव नजर आ रहा है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध जगह अलीगढ़ से है जहाँ की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सेंट्रल कैंटीन की दीवार पर बने चित्र को लेकर बवाल खड़ा हो रहा है, दीवार पर हिन्दुओं के बने हुए एक धार्मिक चित्र को झाड़ू से पीटते हुए दर्शाया गया है।
दरअसल यह चित्र हिन्दुओं की आस्था को प्रदर्शित करते है, चित्र को कार्टून कलाकारी के साथ इस तरह दिखाया गया है मानो यह एक भागता हुआ स्वस्तिक हो, तथा इसके पीछे पीछे एक मानवनुमा आकृति अपने हांथो में झाड़ू लेकर पीछे दौड़ रही हो।
लोगों के अनुसार इस चित्र का मात्र उद्देश्य हिन्दुओं की आस्था और उनके विश्वास पर हमला है, भला इस सभ्य समाज मे किसी के धार्मिक प्रतीकों से किसी को क्या आपत्ति हो सकती है, यहाँ आपको बताते चले कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में यह पहला मामला नहीं है अलीगढ़ विवि का विवादों से पुराना नाता है, समय-समय पर धार्मिक विवाद इस विश्वविद्यालय का स्तर गिराने में कामयाब रहा है।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।