उप्र : बस-ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 15 घायल
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी नाला के पास मोड़ में सोमवार को एक रोडवेज बस और एक ट्रक की टक्कर में बस में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, "राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस बांदा से करीब 50 सवारियां भर कर फतेहपुर जा रही थी। सैमरी नाला के पास मोड़ में फतेहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे बस सवार नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हैं।"
साहा ने बताया कि "अभी मृतकों और घायलों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिलाधिकारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।"
दुर्घटनाग्रस्त बस नम्बर यूपी 93 टी 0140 का चालक राजू यादव और परिचालक सरनाम सिंह दोनो सुरक्षित हैं हालाँकि चालक को चोटें आई है जिसका इलाज चल रहा है, गौरतलब हो हादसे के वक्त ट्रक चालक सो गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद मौके ओर जिले के आला अधिकारियों ने पहुँच कर मुआयना किया और घायलों को अस्पताल पहुँचाया, मृतको में चार महिलाएं एवम चार पुरुष तथा एक अबोध बच्ची भी शामिल है!
मृतकों में अभी तक जिनकी शिनाख्त हो चुकी है उनके नाम इस प्रकार है:
अन्य लोगो की शिनाख्त जारी है !