अलविदा सुषमा स्वराज
भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन की खबर से पूरी दुनिया स्तब्ध है। 67 वर्षीय सुषमा स्वराज को मंगलवार की देर रात को हार्टअटैक आया था, जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें दिल्ली स्थति एम्स अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन रात के करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई। आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई दी गई। उनके पार्थिव शरीर को करीब तीन घंटे के लिए बीजेपी के मुख्य कार्यालय में रखा गया था। जहां कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस मौके पर MDH ब्रांड के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भी सुषमा को श्रद्धांजलि पहुंचे, लेकिन जब उन्होंने उनका आखिरी दर्शन किया तो भावुक हो गए।
जब उन्होंने सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को देखा तो खुद को रोक नहीं सके और फूट-फूट कर रोने लगे। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है। समाचार एजेंसी ANI ने इस वीडियो को शेयर किया है।
सुषमा स्वराज के निधन की खबर मिलते ही तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि 'मैं इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति अपनी प्रार्थना और अपनी संवेदना प्रस्तुत करता हूं। सुषमा स्वराज को लोगों से उनके दयालु स्वभाव और उनके दोस्ताना व्यवहार के लिए बहुत सम्मान मिला। खुद को दूसरों की सेवा में समर्पित करते हुए, उन्होंने अपना जीवन सार्थक कर दिया।'
आपको बता दें कि सुषमा स्वराज की बेटी बासुंरी ने उनका अंतिम संस्कार पूरे रीती रिवाज के साथ दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पियूष गोयल, कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, लालकृष्ण आडवाणी गुलाम नवी आजाद, राहुल गाँधी, रामदास अठावले, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे।