ओवरलोड और रफ्तार का कहर जारी, डम्फर ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा !
बाँदा: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जहां सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए नये-नये नियम लागू करने में जुटी है, वही स्थानीय रेत, पत्थर ढोने वाले भारी वाहन सरकारी नियमों को धता बताकर लोगों की जान लेने पर तुले हुए है।
जहाँ योगी सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम औऱ यातायात नियमो में कड़ाई करके हेलमेट न लगाने पर 500 से 1000 तक का अर्थदंड वसूल रहे है, लेकिन निर्धारित मात्रा का पांच गुना वजन लेकर सड़को पर फार्मूला रेस का आयोजन करने वाले बड़े और भारी वाहन सरकार को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे है, झांसी मिर्जापुर मार्ग पर कबरई जैसी पत्थर मंडी ,और बाँदा की केन जैसी उत्तम क्वालिटी की रेत को लेकर तस्करों में मारामारी है, अनाप सनाप लोड भरकर ,सड़क पर बड़े वाहनो को ऐसे चलाया जा रहा है जिसमे आम राहगीरों की जान को खतरा है, लेकिन स्थानीय पुलिस विभाग अपना हिस्सा पाकर न सिर्फ खुश है बल्कि इस तरह के माफियाओं के उत्साहवर्धन भी कर रही है।
आज रात को बाँदा जिले के मुख्यालय शहर से मात्र 3 किलोमीटर दूर ग्राम मवई बुजुर्ग के दिहाड़ी मजदूर को तेज रफ्तार डम्फर ने कुचल दिया, जिसकी हालात बेहद गंभीर है।
घायल व्यक्ति रामराज पुत्र रामशरण निवासी मवई बुजुर्ग है ,और रोज की तरह शहर से मजदूरी करके घर को साइकिल से लौट रहा था, लेकिन गांव के अंदर जाने से पहले ही सोना खदान से आते लोडेड तेज रफ्तार डम्फर ने कुचल दिया , मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाया ,जहाँ पर घायल रामराज की स्थिति गंभीर बनी हुई है, वही ट्रक/डम्फर ड्राइवर वाहन को छोड़कर फरार है।