
आज पूरा देश रेप की ताज़ा कहानियों से भरा पड़ा है फिर चाहे वह उत्तर प्रदेश का मामला हो या राजस्थान का, ताज़ा जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद सनसनीखेज़ मामला सामने आया है।
जहां शहर के मुस्लिम कपड़ा व्यापारी ताहिर ने युवती को तीन माह तक बंधक बनाकर रखा और रेप के अलावा अन्य शारीरिक यातनाएं दी। युवती ने चंगुल से छूटकर पुलिस को मामले से अवगत कराया।
मध्यप्रदेश की राजधानी से चौंका देने वाला मामला सामने आया है दरअसल पीड़िता भोपाल में ताहिर नाम के मुस्लिम व्यक्ति की दुकान (फैशन अड्डा, प्रेस रोड कोतवाली) में खरीदारी करने के लिए गयी थी। जहां पर ताहिर की नजर उस युवती पर डोल गयी और उसे नौकरी देने के बहाने भोपाल के रेतघाट तलैया में बने हुए फ्लैट पर ले गया और युवती को बंधक बनाकर घर पर रखा।
यवती ने ताहिर से बार-बार बाहर जानें की मिन्नतें की लेकिन ताहिर घर से बाहर जानें की बात सुनकर बार-बार मारने की बाते करता और उसे भारी शारीरिक यातनाएं देता। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती को ताहिर द्वारा जुलाई माह में बंधक बनाया गया था। युवती ने इस बंधन से कई बार निकलने की कोशिश की लेकिन घर पूरी तरह बंद होने की वजह से युवती हर बार असफल हो जाती।
कई बार भागने की कोशिश में ताहिर से पीटने वाली युवती एक बार अपनी कोशिश में कामयाब भी हो गयी और युवती ने पुलिस के पास पहुँच कर अपनी सारी स्थिति से अवगत कराया। युवती ने बताया कि ताहिर उसे दुकान से सीधे अपने फ्लैट ले गया और उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा।
शादी करने से मना करने पर ताहिर ने उसे बंधक बना लिया और रोजाना के क्रम में मारपीट शुरू कर दी, युवती की शिकायत पर पुलिस फैशन अड्डा नामक दुकान के संचालक ताहिर पर बंधक बनाने, दुराचार करने और हिंसा से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे पंजिकृत करके गिरिफ्तार कर लिया है
पुलिस ने बताया कि युवती कपड़ो की खरीदारी करने के लिए फैशन अड्डा नामक दुकान पर गयी थी। जहां पर झांसा देकर ताहिर ने युवती को अपने फ्लैट पर बंधक बना लिया था। चूंकि फ्लैट चारो तरफ से बंद रहता था इसलिए युवती किसी भी प्रकार से भाग नही पा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।