
रिहाना वही फेमश पॉप स्टार है जिन्होंने भारत मे चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सनसनीखेज ट्वीट किए थे जिनको लेकर दुनिया भर में हड़बड़ी मच गई थी लेकिन अब उसी रिहाना ने एक और विवादित ट्वीट किया है जिसका किसान आंदोलन से कोई सीधा जुड़ाव तो नही है लेकिन कथित तौर पर इससे हिन्दुओ की भावनाएं जरूर आहत हुई है।
पॉपस्टार रिहाना मनोरंजन की दुनिया मे जाना माना नाम है अकेले ट्विटर पर ही इनके 101 मिलियन से ज्यादा फालोवर है इन्होंने किसान आंदोलन से जुड़े ट्वीट्स के बाद अब एक टॉपलेस तस्वीर को पोस्ट करके बवाल काट दिया है। तस्वीर में लिए विषय के अनुसार रिहाना ने दूसरे पॉप सिंगर को टैग करते हुए मैसेज लिखा है जिसमे टॉपलेस होने के कारणों को दर्शाया गया है।
लेकिन हालांकि शरीर से कपड़े उतार कर फ़ोटो खिंचाना या शरीर का अंग दिखाना लोगों का निजी निर्णय है लेकिन इस तस्वीर ले लोगों को रिहाना की एक हरकत से तकलीफ हो गयी। दरअसल रिहाना ने अपनी फोटो में ऊपर का जिस्म बिना कपड़ों का रखा है और नीचे पर्पल कलर बॉक्सर पहन रखा है साथ मे उसी पर्पल कलर के गणपति के लॉकेट को कमर के निचले हिस्से में लटका रखा है।
हालांकि तस्वीर पोस्ट करने के बाद ही लोग रिहाना को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, लोग रिहाना की पूर्व में पोस्ट की गई पूर्ण नग्न तस्वीरों को पोस्ट करके अपना विरोध दर्ज करा रहे है। लोगों का आरोप है कि रिहाना के द्वारा हिन्दुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है, मामला जो भी हो रिहाना के इस ट्वीट पर उन्हें जलालत झेलनी पड़ रही है
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।