
हालांकि पाकिस्तान से यही उम्मीद भी की जा सकती है, पहले चीन के नए नए चेले नेपाल ने नक्शे के साथ हरकत की और अब उसके पिट्ठू पाकिस्तान ने। सच यह है कि ये महज एक राजनीतिक स्टंट है जिसके जरिये पाकिस्तान सरकार अपने देश के नागरिकों का मनोरंजन कराने में जुटी हुई है।
अब इसे चीन की शह पर उठाया गया कदम कहा जाए या फिर पाकिस्तान के अंदर उठते हुए नागरिक अंतर्द्वंद्व को मारा जाने वाला पानी का छींटा बोला जाए दोनो मायनो में पाकिस्तान अपनी ही पीठ ठोककर खुद को शाबाशी देते हुए नजर आता है। हालांकि इसे वैश्विक स्तर पर कितनी तवज्जो मिलेगी ये तो पाकिस्तान ही जान सकता है।
मामला पाकिस्तान के नए नक्शे से जुड़ा हुआ है दरअसल कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने की बरसी के ठीक पहले पाकिस्तान की कैबिनेट ने पाकिस्तान का नया नक्शा (राजनैतिक) जारी किया है इस नक्शे में पाकिस्तान ने भारत के कई भूभागों पर अपना दावा ठोका है जिनका ब्यौरा इस प्रकार है:
जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है।
गुजरात के जूनागढ़ पर भी पाकिस्तान ने अपना दावा ठोका है।
सियाचीन और सरक्रीक को अपनी सरजमीं बताया है, पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह अपने पक्ष को यूनाइटेड नेशन में पेश करेगा।
हालांकि पाकिस्तान की इस हरकत पर पाकिस्तान में ही धज्जियां उड़ना शुरू हो गयी है, लोगों ने पाकिस्तान को उसी की हरकत पर धोना शुरू कर दिया।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।