
इजरायल के रक्षामंत्री नफताली बेंनेट ने एक वार्ता में यह दावा किया है कि हमारे देश की रक्षा संबंधी खोज के लिए समर्पित संस्थान डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ने कोरोना को शरीर मे ही समाप्त करने वाली वैक्सीन को तैयार कर लिया है। ऐसे वक्त में जब दुनिया के सभी देश वैक्सीन के लिए जी जान लगाकर मेहनत कर रहे है तब इजराइल ने ये दावा ठोककर दुनिया को एक नई उम्मीद की किरण दिखाई है।
इस वैक्सीन के निर्माण में मानव शरीर की बेहद मजबूत संरचना और उसकी प्रतिक्रिया को आधार बनाया गया है। दरअसल ये दवा मानव शरीर के उस एंटीबॉडी निर्माण की तरह काम करती है जिसमे कोरोना के वायरस को शरीर मे ही समाप्त किया जा सकेगा। इसको उदाहरण से समझने के लिए यह जानना जरूरी है कि जब मानव शरीर मे किसी प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया का होना पाया जाता है तो शरीर उससे लड़ने के लिए एंटीबॉडी का निर्माण खुद करता है। ऐसी स्थिति में वह एंटीबॉडी ही वायरस से लड़ता है, और इजरायल ने इसी एंटीबॉडी पर कार्य किया है।
रक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि वैक्सीन के निर्माण की सभी प्रक्रिया और चरणों को पूरा कर लिया गया है, निर्माण करने वाले शोधकर्ता इसके पेटेंट और भारी मात्रा में उत्पादन के लिए विभिन्न वैक्सीन निर्माता कंपनियों के साथ काम करने की कोशस में है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस बात को लेकर यह बोलते हुए नजर आ रहे है कि अगर यह बात सही है तो यकीनी तौर पर यह मानवता के लिए बहुत बड़ी राहत होगी।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।