PM Modi In Jalpaiguri: प्रधानमंत्री मोदी आज ममता बनर्जी के गढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रैली कर रहे हैं।
बंगाल: प्रधानमंत्री मोदी आज ममता बनर्जी के गढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रैली कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जलपाईगुड़ी की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से मेरा पुराना संबंध है। आप चाय उगाने वाले है और मैं चायवाला हूं। लेकिन चाय वाले से दीदी को चिढ़ क्यों हैं ? प्रधानमंत्री ने कहा, जो सस्ता राशन बंगाल की जनता को मिल रहा है, मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन मिल रहा है, सस्ती दवाइयां मिल रही हैं, वो केंद्र सरकार भेज रही है। आप ये बिलकुल न समझे कि ये दीदी की देन है।
ममता बनर्जी पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं। दीदी, दिल्ली की कुर्सी पर बैठने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है देश के इतिहास में ये पहली बार देखा गया है कि कोई मुख्यमंत्री हज़ारों गरीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में दिन-दहाड़े धरने पर बैठ जाए।
प्रधानमंत्री ने कहा, आखिर ममता दीदी चिटफंड घोटाले की जांच से इतना क्यों डरी हुई हैं? क्यों जिन लोगों पर जांच में लापरवाही बरतने का आऱोप है, उनके लिए धरना दे रही हैं ? मैं चिटफंड घोटाले के एक-एक पीड़ित को विश्वास दिलाता हूं कि आपको इस स्थिति में पहुंचाने वालों को कानून के दरवाजे तक पहुंचाया जायेगा। आज हर उस व्यक्ति को मोदी से कष्ट है जो पूरी तरह से भ्रष्ट है। हम गरीबों को लूटने और देश की सेना को धोखा देने वालों को विदेशों से उठाके ला रहें है और महामिलावट वाले उन्हें बचाने का प्रयास कर रहें है।
महिला अधिकारों पर झूठ बोलने वाली कांग्रेस ने अपनी असली सच्चाई भी देश के सामने रख दी है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है, ये भी उसने कल फिर बता दिया है। कांग्रेस ने अब खुलकर कह दिया है कि वो तीन तलाक पर बन रहे कानून का विरोध करती है। राजीव गांधी के समय, शाह बानो केस में कांग्रेस ने जो गलती की थी, अब वही गुनाह उसने कर दिया है। वो भूल गई है कि तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को कितने बुरे दौर से गुजरना होता है, कितने संकटों से गुजरना होता है। लेकिन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद से गुजरने वाली कांग्रेस ने, न सिर्फ तीन तलाक कानून को संसद में रोका, बल्कि उसे अब खत्म करने की भी बात करने लगी है। मैं देश की सभी मुस्लिम बहनों-बेटियों को ये भरोसा देना चाहता हूं कि तीन तलाक कानून को हटने नहीं दिया जाएगा। बीजेपी, महिलाओं के अधिकार के लिए, महिलाओं को न्याय के लिए, पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने कहा, पूर्ण बहुमत की सरकार के कारण ही आज देश के विकास को गति मिल रही है। अगर आपने साढ़े 4 साल पहले एक मजबूत सरकार के लिए वोट नहीं दिया होता, तो दशकों से लटका भारत- बांग्लादेश सीमा विवाद आज भी नहीं सुलझ पाता। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनज़र प्रधानमंत्री का ये तीसरा बंगाल दौरा है। इससे पहले बीजेपी के कई नेताओं को ममता बनर्जी की सरकार ने बंगाल ने रैली करने की इजाजत नहीं दी है।