
भाजपा इन दिनों कश्मीर में होने वाले डीडीसी चुनावों में अच्छा खासा जोर लगाए है, इस दौरान कश्मीर की विश्वप्रसिद्ध झील में एक कार्यक्रम रखा गया था, इस बोट रैली में एक नाव पलट गई, सुखद यह रहा कि इस हादसे के बाद सभी लोग सुरक्षित बचाये गए।
भाजपा इन दिनों कश्मीर में होने जा रहे डीडीसी चुनावों में दम-खम दिखाने के लिए तैयार है इसी के चलते भाजपा द्वारा कश्मीर की विश्वप्रसिद्ध झील डल झील में नाव रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली को भाजपा के बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और युवा नेता अनुराग ठाकुर के द्वारा मौके पर रहकर रैली कराई जा रही थी, रैली में शामिल एक नाव अनियंत्रित होकर पानी मे पलट गई। इस नाव में भाजपा के नेताओं के साथ साथ मीडिया कर्मी भी मौजूद थे, अचानक नाव के पलटने से सभी लोग पानी मे गिर गए।
हालांकि राहत की खबर यह है कि सभी लोगों को पानी से सकुशल निकाल लिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है, हालाँकि मीडिया से शामिल लोगों के कैमरे और अन्य डिजिटल उपकरणों के खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
⚡️ उदय बुलेटिन को गूगल न्यूज़, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। आपको यह न्यूज़ कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।